
Patna Bihar
दो टेम्पो में टक्कर के बाद बम ब्लास्ट , टेम्पो में रखा था बम , दो की मौत , आधा दर्जन घायल।
दो टेम्पो में टक्कर के बाद बम ब्लास्ट , टेम्पो में रखा था बम , दो की मौत , आधा दर्जन घायल।
बिहार
औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना क्षेत्र के निरंजनापुर गाँव के नजदीक आज दो टेम्पो की हुई भीषण टक्कर में दो लोगो की मौत हो गई है ,जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगो की घायल होने की सुचना अभी प्राप्त हुई है।घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि एक टेम्पो में बम था और टक्कर के बाद बम ब्लास्ट हुआ जिसका तेज आवाज आसपास के लोगो को सुनाई दिया है . स्थानीय लोगो का मानना है कि बम ब्लास्ट के बाद ही दो लोगो की मौत हुई है जबकि अन्य कई लोग गंभीर रूप से घायल है।घटना की सुचना पाकर अम्बा थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुँच गई है ,और जांच में जुट गई है वहीँ घायलों को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया है .
0 Comments: