
Patna Bihar
रविशंकर प्रसाद ने पटना में हुई बारिश के कारण उत्पन्न जल-जमाव की स्थिति का लिया जायजा
रविशंकर प्रसाद ने पटना में हुई बारिश के कारण उत्पन्न जल-जमाव की स्थिति का लिया जायजा
केंद्रीय मंत्री सह पटना साहिब सासंद रविशंकर प्रसाद का आज कंकड़बाग टैम्पू स्टैंड,अशोक नगर सम्प हाउस, बायपास के नालों का निरीक्षण एव हनुमान नगर जोगीपुर नगर सम्प हाउस का सघन दौरा किया |
श्री प्रसाद के प्रयास से केंद्रीय कोयला मंत्री से आग्रह कर के कॉल इंडिया के चार हैवी डी-वाटरिंग मोटर पम्प को पटना लाया गया और चारो हैवी डी-वाटरिंग मोटर पम्प पहाड़ी, टी.वी टॉवर, जोगीपुर और पाटलिपुत्रा में लगाया गया जिससे जल्द ही जल-जमाव की स्थिति पर सुधार होगा |
श्री प्रसाद ने NDRF की टीम पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहे इसकी व्यवस्था सुनिश्चित किया तथा विभिन्न सम्प हाउसों पर जाकर स्वंम उसकी वर्तमान स्थिति का निरीक्षण किया एव जिस जगह पर सुधार की आवयश्कता थी उसजे सम्बंध में आवयश्क निर्देश त्वरित पदाधिकारी को निर्देशित दिया साथ ही राहत साम्रगी जल-जमाव में फंसे हुए व्यक्तियों तक पहुच सके इसके लिए सेना के दो हेलिकॉप्टर का व्यवस्था करवाया |
बिहार दर्पण न्यूज़ को हमेशा विजिट करे और पाये न्यूज़ अपने मोबाइल पर सबसे पहले
0 Comments: