अपराधियों ने पेट्रोल पंप मालिक को मारी गोली
सिवान से राजीव रंजन कुमार
बड़ी खबर छपरा से जहां अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप के मालिक को गोली मार दिया है वहीं पैसा लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे तभी इस दौरान ही अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।और घायल पेट्रोल पंप मालिक को इलाज के लिए गंभीर स्थिति में पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है।और यह घटना नगर थाना क्षेत्र के पंकज सिनेमा हॉल के पास की है. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस इस मामले आगे की छानबीन में जुटी हुई है।और इस घटना के बारे में बताया गया है कि पेट्रोल पंप मालिक पैसा लेकर बैंक जा रहे थे तभी इसी दौरान ही बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मारी और इस दौरान मालिक से पैसा लूटने की कोशिश करने लगे लेकिन घायल मालिक ने पैसों से भरा बैग को फेंक दिया जिससे पैसा बच गया है।वहीं मौके पर आक्रोशित लोगों ने जब अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की तो वो सभी फरार हो गए और इस दौरान अपराधी अपनी बाइक छोड़ गए और गुस्साए नाराज लोगों ने अपराधियों के बाइक में आग लगा दी है।