
बाढ़ में अश्लील नृत्य का वीडियो वायरल
_____________________________________________
_____________________________________________
पटना ग्रामीण से रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट
अनुमंडल में इन दिनों एक वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल वीडियो में अश्लील नृत्य प्रस्तुत करने का दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा की उक्त वीडियो काली पूजा के दैरान आयोजित नृत्य कार्यक्रम का है। वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि बाढ़ थानां के अगवानपुर में बीती रात आयोजित बार बालाओं की ठुमके का वीडियो है। बताया जा रहा है कि काली पूजा के समाप्ति के बाद इस डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। हालांकि मुखिया मुन्ना ने इसे काली पूजा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम मानने से इनकार किया है।वही बाढ़ थानां प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसकी जाँच कर आगे की करवाई की जायेगी। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि किसी भी पूजा में सबसे अहम स्थान आस्था और तन मन के पवित्रता का होता है फिर ऐसे धार्मिक आयोजनों अथवा त्योहारों के दौरान अगर ऐसे अश्लीलतापूर्ण आयोजन किये जाते हैं तो इसे कतई सही नही ठहराया जा सकता ।औऱ अगर धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान संगीतमय आयोजन करना इतना ही जरूरी है तो फिर भक्तिमय संगीत की भी प्रस्तुति की जा सकती है।