
सासाराम जिले में मौर्य शक्ति के द्वारा आओ पेड़ लगाएं हम कार्यक्रम के तहत सासाराम प्रखंड के झलखोरिया-अगरेर पथ पर फलदार आम का पौधा लगाया गया
पुनीत कुमार मौर्य/ बिहार दर्पण न्यूज संवाददाता
वहीं मौर्य शक्ति के संस्थापक सह राष्ट्रीय संयोजक रवि मौर्य ने कहा कि हम आओ पेड़ लगाए कार्यक्रम के तहत पुरे बिहार में हर-जगह लोगों को जागरूक कर पेड़ लगाने की अपिल करते हैं उसी के तहत आज झलखोरिया-अगरेर पथ पर साथियों के सहयोग से पौधे लगवा रहें हैं ताकि धरती को हरा-भरा बनाया जा सके जहां पेड़ पौधे नहीं रहने से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है और मानव जीवन पर काफी असर पड़ रहा है जिससे मानव जीवन पर खतरा बढ़ गया हैइतना ही नहीं पेड़ नहीं रहने से जीव-जंतु, पशु-पक्षियों के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। पेड़-पौधे नहीं रहने से कई पशु-पक्षियों इस धरती पर से विलुप्त हो गया है पेड़ हमें आक्सिजन देता है और कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करता है इतना ही नहीं वृक्ष फल के साथ-साथ छाया भी देता है।वहीं पेड़ नहीं रहने से समय पर वर्षा भी नहीं हो रहा है जहां पेड़ पौधे हमें बहुत फायदा देता है अतः हमें प्राकृत को सुंदर एवं सृष्टि को बनाए रखने के लिए ज्यादा से पेड़ लगाने चाहिए और हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम दस पेड़ अवश्य लगाने चाहिए।पौधे लगाने वाले में श्री अनिल सिंह, श्री आनंद सिंह, श्री सचिन कुमार, श्री रीतेश मौर्य, श्री सतीश कुमार, श्री कौशल कुमार, श्री विकास मौर्य, श्री सोनू कुमार, श्री अक्षय कुमार, श्री शुभम कुमार, श्री सर्वजित कुमार, श्री इंद्रमणि कुमार, श्री राजनिशा कुमार, श्री आदित्य मौर्य, श्री शिवजी कुमार, श्री विनय कुमार, श्री संजय सिंह, श्री पिंटु सिंह, श्री छोटु कुमार इत्यादि सभी सदस्य उपस्थित थे।