
कांग्रेश मैदान में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एनआरसी व सीएए की तीखी आलोचना करते नजर आए कांग्रेसी नेता तारिक अनवर ।
24 जनवरी शुक्रवार के दिन बाढ़ नगर के कांग्रेस मैदान में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारत सरकार के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने केंद्र की मोदी सरकार की एनआरसी एवं सीएए की नीति को संविधान और आवाम के खिलाफ करार देते हुए तीखी आलोचना की। जनाब अनवर ने कहा कि भारत की सदियों पुरानी गंगा जमुनी तहजीब को जमींदोज कर देने पर आमादा बीजेपी ध्रुवीकरण की बंटवारे वाली सियासत करती है। समन्वय सहमति और साझा कौम से देश चलता है ना कि नफरत से। कांग्रेस भी चाहती है कि देश से आतंकवाद अलगाववाद और घुसपैठ खत्म हो यहां रहने वाले सभी नागरिक अमन और सम्मान के साथ रहें ,लेकिन भाजपा सियासत नहीं तिजारत करती है। मजहबी विभेद के आधार पर कानून बनाना संविधान के रूप पर हमला है । इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर समीर कुमार सिंह, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह , डॉक्टर सुनील कुमार, बाढ़ से कांग्रेस के प्रत्याशी विजय कुमार सिंह, पूर्व प्रदेश संगठन सचिव हेमंत कुमार, देवेंद्र सिंह , जिला पार्षद विजय शंकर पटना जिला उपाध्यक्ष तारीख रिजवान, बालाजी, रमेश शर्मा, राम प्रवेश सिंह ,पंडारक प्रखंड अध्यक्ष अमोद कुमार सिंह, बालमुकुंद शर्मा, मोहम्मद शाहिद नवाज , दिनेश सिंह यादव , संतोष सिन्हा, राधेश्याम सिंह एवं दुष्यंत कुमार आदि मौजूद रहे।
(रिपोर्ट- रवि शंकर शर्मा)