पुलिया का विधायक ने किया उदघाटन
मांझी-बरौली स्टेट हाईवे -96 पर रामलखन सिंह चौक के समीप एक करोड़ की लागत से नवनिर्मित आरसीसी बॉक्स कल्वर्ट पुलिया का उद्धघाटन जदयू विधायक हेमनारायण साह ने किया। इस मौके पर टेघड़ा पंचायत के मुखिया डॉ राजाराम राय, जितेंद्र यादव, सोनू यादव, रमेश यादव, भोला प्रसाद, मनोज त्यागी, संतोष उपाध्याय, संजय साह, झोटा सिंह, गणेश जी, राजेन्द्र उपाध्याय,राजेश यादव, महमद अयुब खा प्रखंड अध्यक्ष, जनकदेव सिंह, सर्वजीत कुमार, सुरेंद्र यादव, विक्रमा महतो, अर्जुन राम, सतेंद्र उपाध्याय आदि लोग उपस्तिथ थे।