
मामला विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल हवेली खड़कपुर से सामने आया है। वहाँ के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा डरा धमकाकर लोगों से अवैध वसूली का कार्य किया जा रहा है। घटना पर शाखा टेटिया बंबर के ग्राम किलकारी पोस्ट बिछी के कृषि उपभोक्ता संख्या 236/ 7040/ 4234 का है दिनांक 25 एक 2020 को प्रातः 10:00 बजे दिन में 3 लोग जिसमें टेटिया बंबर प्रशाखा के कनीय विद्युत अभियंता अमित कुमार दल बल के साथ कृषि उपभोक्ता अभिषेक युगल के घर आए उस वक्त उसकी मां उर्मिला देवी घर पर अकेली थी यह लोग उर्मिला देवी को धमकाने लगे कि अब तुम पर केश होगा। उर्मिला देवी बोलती रही मेरा बिजली कनेक्शन है मैं चलाती हूं लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारी बोला कि नहीं देगी तो तुम्हारे घर परिवार के सभी सदस्यों पर बिजली चोरी का FIR में कर जेल भेज देंगे उसके बाद 10 साल तक जेल में रहोगे फिर समझना।डर के मारे उर्मिला देवी तत्काल उधार ₹20000 की व्यवस्था कर दे दी। जिसके बाद उसका पुत्र सहायक विद्युत अभियंता धीरेंद्र कुमार के पास शिकायत करने गया जिसे कार्यालय से भगा दिया। और बोला कि अगर तुम कुछ करेगा तो इसका अंजाम बुरा होगा ।सहायक अभियंता बीते 5 वर्षों से यही करते आ रहे है और इनकी पूरे क्षेत्र में तूती बोलती है।अतः आजिज होकर परिवार ने एस पी लिपी सिंह से न्याय की गुहार लगाई है।
(रिपोर्ट- रवि शंकर शर्मा)