मामला सुपौल जिला के बसन्तपुर प्रखंड BRC,परिसर की है।बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले आठवें दिन बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी नियोजित शिक्षकों का समान काम समान वेतन को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी।आठवें दिन भी समान काम समान वेतन को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल के स्थल पर अब पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि भी नियोजित शिक्षकों को अब अपना समर्थन देने को तैयार।वहीं उन्होंने बताया कि बहरी सरकार की तालिबानी शासन नहीं चलेगी। सरकार अगर नियोजित शिक्षकों का समान काम समान वेतन की मांग पूरा नहीं करते तो अब आम जनता भी आंदोलन करने को मजबूर होंगे
रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल,बिहार।