अनुमंडल मुख्यालय स्थित रामेश्वरम धाम मंदिर का सातवां वार्षिकोत्सव समारोह सह भागवत कथा का शुभारंभ शनिवार से होगा। सातवें वार्षिकोत्सव समारोह में इस वर्ष वृंदावन धाम से आयी भागवत कथावाचिका शीघ्रता त्रिपाठी के द्वारा की जाएगी। वही यज्ञाचार्य आचार्य प. रासबिहारी उपाध्याय होंगे तथा आचार्य श्रीकांत त्रिपाठी के सानिध्य में सनातन के अनुसार भागवत श्री की पूजा अर्चना की जाएगी जो सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक यज्ञ के नियमानुसार होगा। भागवत कथा वाचिका शीध्रता त्रिपाठी के मुखारबिंद से संध्या 06 बजें से रात्रि 09 तक श्रोता भागवत कथा का रसपान करेगे। सातवें वार्षिकोत्सव समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए संगीतमय भागवत कथा के दौरान अनेकों झाकियां प्रस्तुत की जाएगी यज्ञ को सफल आयोजन को ले स्थानीय गणमान्यजन दिन रात मेहनत कर रहे है। बाला बाबा मठ के मठाधीश श्री श्री 108 श्री बद्री नारायण दास जी महाराज ने बताया कि रामेश्वरम धाम मंदिर पर होने वाले वार्षिकोंत्सव सह भागवत पूजन सप्ताह का आयोजन 15 फरवरी से 21 फरवरी तक चलेगा वही महाशिवरात्रि के दिन 21 जून 2020 को शिव बारात भी मंदिर परिसर से निकलेगा तथा विशाल भंडारा का आयोजन भी भक्तजनों के द्वारा किया जाएगा।