
मुज़फ़्फ़रपुर में डीएम के आवास के ही बाहर बड़ा हादसा टला एलपीजी लदी गाड़ी में लगी आग।
मुज़फ़्फ़रपुर के नगर थाना क्षेत्र के जुरन छपरा कंपनीबाग रोड स्थित जिला अधिकारी के आवास के ही बाहर एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब एलपीजी गैस की घरेलू उपयोग की सिलिंडर लदी एक गाड़ी में आग लग गई।बताया गया है कि आग का कारण गाड़ी की इंजन में शार्ट सर्किट के कारण हुआ जिसके बाद आनन फानन में सिलिंडर को गाड़ी से ही बाहर किया गया।सूचना पर पहुंची हुई अग्निशमन विभाग की टीम ने मुस्तैदी से आग पर काबू पाया गया है।बता दें कि गाड़ी में अग्नि से बचाया जाने के कोई भी सुरक्षा मानक तय के किसी भी यंत्र को नही लगाया गया था।