
मुज़फ़्फ़रपुर जिला के ही मुसहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव में पटना एसटीएफ टीम की बड़ी कार्यवाई करते हुए एक नकली सिगरेट के ही फैक्ट्री का किया है उद्भेदन।यह बता दें कि इस दौरान ही टीम ने करवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध सिगरेट और सिगरेट बनाने का भी सामान हुआ है अबतक बरामद,मामले में कार्यवाई जारी।मामला मुसहरी थाना क्षेत्र के ही रोहुआ क्षेत्र की बताई गई है।