
बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना क्षेत्र स्थित रामनगर दियारा वासी और गंज पर वासी के बीच दियारा क्षेत्र की फसलों को लेकर तनातनी शुरू हो गई है! तो ईधर मोकामा बाढ़ टाल क्षेत्र में भी फसल लूट की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। हर वर्ष घुड़सवार पुलिस बल तैनात किये जाते थे जो फसलों की रखवाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे परंतु इस बार ऐसा नही हो सका। जिस कारण जंगल राज का नमूना पेश करते हुए दियारा और टाल क्षेत्र के जमीन पर फसल कोई बोता है ,और काटकर कोई और ले जाता है! जिसे लेकर पिछले दिनों भी दोनों ओर से तनातनी हो गई! इस संबंध में अथमलगोला थाना में जब रामनगर दियारा वासी आवेदन देने गए तो, पीड़ित के अनुसार अधिकारी ने उनके आवेदन को फाड़कर फेंक दिया! थाना से नाराज पीड़ित किसानों ने आज अनुमलाधिकारी से मिलकर शिकायत पत्र दिया! जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने त्वरित विचार करते हुए न्याय दिलाने का भरोसा दिया है!
(पटना ग्रामीण से रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट)