
कोचिंग करके अपना भविष्य बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है। जी हां, अब एक ऐसा कोचिंग सेंटर खुल गया है जहां कोई फीस नहीं देना है, इतना ही नहीं बल्कि यहां पर रहना और खाना भी फ्री ही मिलेगा। इस सेंटर को ब्रह्मजन-100 नाम से शुरू किया गया है जिसको सुपर-30 का जवाब माना जा रहा है। बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद ने ब्रह्मजन-100 की स्थापना की है। इसमें 100 छात्रों और 50 छात्राओं को न सिर्फ मुफ्त कोचिंग दी जाएगी, बल्कि उनका रहना-खाना भी फ्री दिया जा रहा है।
ब्रह्मजन चेतना मंच के तहत इस कोचिंग सेंटर की स्थापना की गई है। अभयानंद को संस्था का एकेडमिक मेंटर बनाया गया है।अभयानंद जी एक शीर्ष ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस पदाधिकारी और पुलिस महानिदेशक रहें हैं। वे जब जॉब में थे तब भी समय निकालकर पढ़ाते थे और सामाजिक कार्यों में रुचि लेते रहते थे। और अवकाश प्राप्त करने के बाद ब्रह्मजन 100 के तहत अब बिहार के तकदीर की नई ईबारत लिखने जा रहे हैं।
(रिपोर्ट- रवि शंकर शर्मा)