सुपौल जिला में सभी जगह रात्रि 9, बजे से लेकर 9,बजकर 9, मिनट तक दिया जलाकर मोदीजी के अपील का किया गया पालन।चल रही कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने के लिए मोदीजी ने सभी देशवासियों से अपील की थी की 9, मिनट के लिए बिजली की लाइटें सभी जगह का बंद कर।अपने घरों या बालकनी घरों दरवाजों, कहीं भी 9, मिनट के लिए दिया, मोमबती, या टॉर्च जलाएं।जो सभी देशवासी महिला, पुरूष, एवं बच्चे, सभी को मोदीजी के अपील का पालन करते देखा गया।
रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल, बिहार।