सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय बाजार स्थित बड़ी बैंक एवं मिनी बैंक में महिलाएं द्वारा खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियाँ।बड़ी बैंक एवं मिनी बैंक में लगी रहती है जमावड़ा।बैंक खाते से रुपए निकालने की महिलाओं की लगी रहती है भीड़।हालांकि SHO, सुधाकर कुमार, SDM, विनय कुमार सिंह, SDPO, गनपति ठाकुर, पुलिस बल के माईक से महिलाओं को दूरी बनाए रखने के लिए समझाते नजर आए।वहीं बाजार के ATM, में भी पासबुक अपटूडेट एवं रुपए निकालने का भीड़ देखा गया।