
पटना : 'यह मकान बिक्री का है। मोबाइल नंबर... गोपाल बैंड।' तख्ती पर ये बातें लिखकर गुरुवार को मृत सन्नी गुप्ता के पिता गोपाल प्रसाद ने दो मंजिले मकान के बाहर टांग दी।
आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू प्रकाश ने कहा कि, 20 अप्रैल की रात पटना निवासी गोपाल प्रसाद के पुत्र सन्नी गुप्ता की हत्या उनके अपराधी प्रवृत्ति का पड़ोसी मो. चाँद ने गोली मारकर कर दी है। हत्यारा अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। बेटे की हत्या से डरे सहमे गोपाल बैंड के मालिक गोपाल प्रसाद ने अपने मकान को बेचने का फैसला किया है। उन्होंने अपने घर के आगे तख्ती टांग लिखा है कि, -यह मकान बिक्री का है।
बबलू ने कहा बिहार सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में सुशासन और 'कानून का राज' Covid_19 के संक्रमण में लॉकडाउन में है, पुलिस महकमा क्वारंटाइन में चला गया है। लॉकडाउन में भी मुख्य आरोपी पटना पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। यह आश्चर्य की बात है।
पटना पुलिस, मुख्य आरोपी मो. चाँद को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दें।