
तहसील एत्मादपुर के गांव गोहिला आंधी और बारिश का कहर इतना भयानक था पेड़ गिर गए बिजली के पोल भी गिरे पेड़ के नीचे गिरने से कई बच्चे भी घायल हो गए कुछ लोगों की चारपाई घरेलू सामान व मोटरसाइकिल साइकिल जैसी चीजें भी पेड़ों के नीचे दब गई किसान इस समय गेहूं की फसल को काट रहा है और उसे कूटकर गेहूं भी निकाल रहा है कुछ किसानों के तो अनाज भी भीग गए और कुछ के भूसा भी उड़ गए इससे किसानों की कमर टूट गई है आंधी और बारिश से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
आजाद सिसोदिया आगरा