भागलपुर में कोरोना संक्रमण के मरीज को चिन्हित किया गया, उस इलाके को किस तरह सील किया जा रहा है उसका एक झलक देखिये। पुलिस की पैदल गस्ती वार्ड नंबर 45 और 49 में शुरू हो गई है। भागलपुर के सीनियर एसपी आशीष भारती अपने तमाम दल बल के साथ नाकेबंदी में जुट गए हैं। चेतावनी पहले भी दे रहे थे, लेकिन अब जब इलाका हॉट स्पॉट में बदल गया है, रेड जोन में शामिल हो गया है तो संक्रमित वार्ड के लोगों को फिर से सचेत कर रहे हैं। प्रभावित इलाके से 3 किलोमीटर परिधि में तमाम रास्ते को सील किया जा रहा है। उस दौरान घर में बंद लोगों को जरूरी राहत सामग्री प्रशासन की मदद से दी जाएगी। बात नहीं मानने पर अब कठोर सजा का प्रावधान किया गया है।
भागलपुर रिपोर्टर
रवि कुमार