पटना के ऑटो चालक ने लगाई CM केजरीवाल से गुहार, कहा- मदद करे. पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे ऑटो चालक के घर
पटना के वार्ड 55 में किराया के मकान में रहने वाले अशोक चौधरी जो पटना के सड़को पर ऑटो चला कर अपना जीवन यापन करते थे। पटना में हुए लॉकडाउन का सीधा प्रभाव उनके जीवन पर पड़ा है। अशोक चौधरी के चार छोटे बच्चे हैं। उनके माता पिता बहुत बुजुर्ग है। आंख की रोशनी चली गई हैं। बचत का पैसा विल्कुल समाप्त हो चुका है। खाने पकाने के लिए अनाज नही है। श्री चौधरी के पुत्र आकाश ग्यारवीं का छात्र है। इस परेशानी में उबरने के लिए उन्होंने आम आदमी पार्टी की दिल्ली कार्यालय के हेल्प लाइन पर कॉल करके मदद मांगी। दिल्ली कार्यालय ने तुरंत संज्ञान लेते हुए आम आदमी पार्टी पटना, के कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष सुयश कुमार ज्योति उर्फ राजा को निर्देश दिया गया कि अबिलंब श्री चौधरी को मदद दी जाए। निर्देश मिलते ही सुयश कुमार ज्योति एवं पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू प्रकाश वार्ड 55 स्थित कुम्हरार गांव पहुंच गए, जहाँ आप नेताओँ ने श्री चौधरी के परिवार को फ़ूड पैकेट दिया और आर्थिक सहायता दी। वहीं बबलू प्रकाश ने स्थानीय वार्ड पार्षद कंचन कुमार से आग्रह किया था कि ऑटो चालक श्री चौधरी को अबिलंब राशन उपलब्ध करा दें लेकिन उनके द्वारा राशन नही दिया गया है। बबलू ने बताया कि जरूरतमंद लोगों के लिए पटना के राज पैलेस बैंकेट हॉल, लोहार लेन, मुसल्लाहपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एवं श्री साई सेवा दरबार के सदस्यों द्वारा लगातार सात दिनों से कम्यूनिटी किचन चलाया जा रहा है। श्री चौधरी के परिवार को लॉकडाउन के अबधि तक भोजन उपलब्ध कराई जाएगी।ऑटो चालक अशोक चौधरी का संपर्क 6207200328