
-----------------------------------------
मांग पत्र
------------------------
एक दिन का न्याय युवा कांग्रेस दे रही है और छह महीने का न्याय दे केंद्र सरकार जरूरतमंद परिवारों को।
प्रधानमंत्री महोदय जी,
मांग पत्र
------------------------
एक दिन का न्याय युवा कांग्रेस दे रही है और छह महीने का न्याय दे केंद्र सरकार जरूरतमंद परिवारों को।
प्रधानमंत्री महोदय जी,
आज इस महामारी और आर्थिक संकट के दौर में देश को पटरी पर लाने के लिए जिस तरह से राहुल गांधी जी ने न्याय योजना की बात कही थी आज उस योजना की हिंदुस्तान के जरूरतमंद लोगों को बहुत जरूरत है।इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष 72 हजार रुपये और मसिक 6 हजार रुपये
जरूरतमंद परिवारों को मिलने थे उस योजना के माध्यम से मिलने वाले पैसे से देश के अंदर भुखमरी और बेरोजगारी की समस्या से निजात मिलना था और अर्थव्यवस्था को चलाने में मजबूती मिलनी थी।आज इसी कड़ी में युवा कांग्रेस उन जरूरतमंद परिवारों को राजीव गांधी जी की 29 वीं पुण्यतिथि पर एक दिन का न्याय दे रही है और केंद्र सरकार से मांग करती है कि आप जरूरतमंद लोगों को छह महीने का न्याय दे।हम राहुल गांधी जी का धन्यवाद करना चाहते है जिन्होंने हिंदुस्तान के जरूरतमंद लोगों के लिए इस योजना को लाने की सोच रखी थी।
प्रधानमंत्री महोदय इस हिंदुस्तान में गरीब और मजदूर लोग भी रहते है जिनके मेहनत और पसीने से हिंदुस्तान के निर्माण में अपना एक अहम योगदान रहता है।कृप्या करके हिंदुस्तान के उन निर्माताओं के हितों को देखते हुए इस योजना को लागू करने की कृपा करें