
राजापाकर बाजार में कई सालों से चली आ रही जमीन विवाद को लेकर राजापाकर बाजार में दबंगों ने दूसरे पक्ष के घर पर चढ़कर तोड़-फोड़ और मार -पीट कर बुरी तरह गरीब मीना देवी को किया छत हीन। वही मीना देवी ने थाना राजापाकर में जाकर आवेदन दी और कहा की कई की संख्या में आकर उद्दंडता की और पुलिस तुरंत घटनास्थल पर राजापाकर पुलिस वस्तु स्थिति समझ कर तुरंत राजापाकर पुलिस द्वारा कार्रवाई कर प्राथमिकी दर्ज की और 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
धीरज झा हाजीपुर/ वैशाली