शेखपुरा जिले के हरियाली प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना गांव निवासी कमलेश महतो की हत्या की खबर मिल रही है कमलेश कैलाश की पहचान कर ली गई है उसके हत्या नवादा जिला के कौवाकोल थाना के कुतुब से गांव में लाश मिली है परिजनों के द्वारा सब की पहचान कर ली गई है पूर्व सांसद राजू सिंह हत्याकांड में यह सजा भी काट चुका है कमलेश महतो राजू सिंह हत्याकांड का नामजद अभियुक्त रहा है और कई साल जेल में काट चुका है वहीं नवादा जेल ब्रेक कांड सद्भावना के सरपंच की हत्या सहित दो दर्जन से अधिक संगीन अपराधों में वह अपराधी रहा है और कुख्यात रहा है कमलेश की लाश आधी जली हुई बरामद की गई है जिसकी पहचान परिवार वालों के द्वारा कर लिया गया है हत्या जलाकर किए जाने की बात कही जा रही है लाश मिलने से क्षेत्र में काफी सनसनी फैली हुई है और गांव में इसकी चर्चा भी हो रही है.
धीरज झा शेखपुरा