
आलमगंज थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है, जहां एक व्यक्ति ने पारिवारिक कलह से तंग आकर आत्महत्या कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय राजेश पंडित अपनी पत्नी पार्वती देवी और छोटे बच्चे के साथ महराजगंज के कुर्मी तोला में जयप्रकाश के मकान में किराए पर रहता था। वो पेशे से ऑटो ड्राइवर है। मृतक के बारे में बताया जाता हैं की वो दो शादी कर रखी थी, जिसको लेकर अक्सर दूसरी पत्नी से झगड़ा होता रहता था। बीते रात भी मृतक को अपनी पत्नी के साथ जमकर नोकझोक व कहासुनी हुई थी और आज पत्नी के घर मे मौजूद नही रहने पर राजेश पांडेय तनाव में आ गया और फांसी के फंदे से झलकर अपने जीवन का इहलीला समाप्त कर लिया। वही आत्महत्या की खबर मिलते ही पटना सिटी एएसपी मनीष कुमार और आलमगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया। वही मामले में पटना सिटी एएसपी मनीष कुमार ने घटना की पुष्टि कर कहा कि फिलहाल पुलिस पूरे घटना क्रम की जांच कर रही हैं।
गजेन्द्र सिंह
पटना सिटी