
पटना : पटना सिटी मे आपराधिक वारदात लगातार जारी है, अभी मछली कारोबारी से 1.28 लूट का मामला सुलझा भी नहीं था की फिर से लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। मामला पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र का है जहाँ महारानी कॉलोनी मे बाइक सवार दो लुटेरे ने हिंदुस्तान के पूर्व पेज एडिटर शैलेन्द्र कुमार सिंह से 60 हज़ार रूपए से भरा बैग छीन कर फरार हो गया....बताया जाता है की पीड़ित कंकड़बाग के भूत नाथ रोड SBI बैंक से अपने मां के साथ 3 महीने की पेंशन राशि 60 हज़ार रूपए निकाल कर ऑटो से अगमकुआं उतर कर पैदल अपने घर की ओर जा रहे थे, की तभी महारानी कॉलोनी मे बाइक सवार लुटेरो ने घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए । घटना की जानकारी पटना एसएसपी को मिली, जिसके बाद बाईपास थानेदार अजय कुमार मौके वारदात पर पहुंचकर मामले की छानवीन में जुटे ।
गजेन्द्र सिंह