
भारतीय जनता पार्टी पटना साहिब विधानसभा की बैठक खाजेकलां सामुदायिक भवन में सम्पन्न हुआ।इस बैठक की अध्यक्षता अभिषेक कुमार ने की।बैठक में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा आयोजित 07-06-2020 को वर्चुअल रैली यानि जन संवाद पर चर्चा हुई।पटना साहिब विधानसभा के विभिन्न मंडलो में रैली के लिए स्थान निर्धारित किये गए है। इस बैठक में आई टी सेल के विजय मेहता जी ने मोबाइल फोन को tv से कनेक्ट कर डेमो करके बताया कि किस प्रकार अपने मंडल में कार्यक्रम करना है।पटना साहिब विधानसभा के सभी 14 मंडलो के सभी शक्ति केन्द्र पर वर्चुअल रैली यानि जन संवाद आयोजित किए जायेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए नंदकिशोर यादव जी ने कहा कि 11जून से सभी विधानसभा के सभी घरों पर जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के पत्रक को पहुचाएंगे।साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा कोरोना काल मे जनहित में कियेगए कार्यों से अवगत कराएंगे।बैठक में रंजीत सिन्हा, रूपनारायण मेहता, किरण शंकर,विनय केसरी, मीडिया प्रभारी प्रदीप काश, राजेश मेहता,सुदामा सिन्हा, नितेन्द्र अवस्थी,सुजीत कुशवाहा, रामजी मेहता कांति केसरी,सहित सभी मंडलो के अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित रहे।
गजेंद्र सिंह , पटना सिटी