
करेह नदी में जल स्तर वृद्धि होने से छतौनी से बलुआहा तक र्दजनों स्थान पर पानी का रिसाव जारी, बढता जा रहा है पानी का दबाव।
कुमारी जया शिवाजीनगर
समस्तीपुर/शिवाजीनगर:- करेह नदी के बाएं एवं दाएं दोनों तटबंध नदी में जल स्तर वृद्धि होने से पानी का रिसाव जारी है लालपुर, घिवाही, शोभीया समेत र्दजनों स्थान पर पानी का रिसाव जारी है।वहीं फल्ड विभाग के आला अधिकारी जेई,अंचलाधिकारी रामदत्त पासवान शिवाजीनगर, ओपी अध्यक्ष कमल राम शिवाजीनगर के द्वारा तटबंध की निगरानी मुस्तैदी से किया जा रहा है।वहीं संवेदक द्वारा तीव्र गति से रिसाव बंद करने में लगे हैं। पानी का दबाव इस प्रकार रहा तो कभी भी बाढ़ की नौवत आ सकती है।
कुमारी जया शिवाजीनगर
समस्तीपुर/शिवाजीनगर:- करेह नदी के बाएं एवं दाएं दोनों तटबंध नदी में जल स्तर वृद्धि होने से पानी का रिसाव जारी है लालपुर, घिवाही, शोभीया समेत र्दजनों स्थान पर पानी का रिसाव जारी है।वहीं फल्ड विभाग के आला अधिकारी जेई,अंचलाधिकारी रामदत्त पासवान शिवाजीनगर, ओपी अध्यक्ष कमल राम शिवाजीनगर के द्वारा तटबंध की निगरानी मुस्तैदी से किया जा रहा है।वहीं संवेदक द्वारा तीव्र गति से रिसाव बंद करने में लगे हैं। पानी का दबाव इस प्रकार रहा तो कभी भी बाढ़ की नौवत आ सकती है।