
पटना में लॉकडाउन नही मज़ाक डाउन लगा है, ऐसा लगता है सरकार गुड्डा गुड़िया का शादी करवा रही है - शारीफ रंगरेज
पटना
गजेंद्र सिंह
पटना : बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रवक्ता शारीफ अहमद रंगरेज ने ब्यान जारी कर कहा है कि पटना में लॉकडाउन नही मजाक डाउन लगा है। ऐसा लगता है इस लॉकडाउन में सरकार गुड्डा-गुड़िया की शादी करवा रही है। राज्य सरकार द्वारा इस लॉकडाउन का मज़ाक डाउन बना है, एक भी प्रशासन सड़क पर नही है जिससे बेवजह घूमने वाले लोग भयभीत रहे प्रशासन को देखकर घर मे रहे। जिस तरह से पटना में कोरोना मरीजो की संख्या 2000 के पार हो चूंकि है इससे यही साबित होता है। सरकार पटना के लोगो के साथ कोरोना जैसी खतरनाक महामारी में लोगो को मरने के लिए छोड़ दिया है। रंगरेज ने कहा है कि ये कौन सा लॉकडाउन है जंहा को पूरी आजादी के साथ घूम रहे। ऑटो, ई रिक्शा पर भर-भर के लोग बैठ रहे है, हर दुकाने खुली है हर जगह लोग भीड़ लगा कर बैठे है। पटना जिला अधिकारी को बस सरकार अपना आदेश देकर मुक्त हो चुकी है कि पटना को लॉकडाउन कर दे। बिहार के मुख्यमंत्री खुद बाहर निकल कर देखे की खुद समझ आएगा की कितनी भयभीत स्तिथी हो चूंकि है। इस लॉकडाउन में लोग पहले से ज्यादा आजादी से घूम रहे है। बहुत कम टाइम में इस तरह का लॉकडाउन अगर रहा तो पटना में कोरोना मरीजो की संख्या 10,000 से अधिक हो जाएगा। इससे अच्छा है कि सरकार इस लॉकडाउन को पूरी तरह खोल दे, जब लोग आजादी से घूम ही रहे है।
पटना
गजेंद्र सिंह
पटना : बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रवक्ता शारीफ अहमद रंगरेज ने ब्यान जारी कर कहा है कि पटना में लॉकडाउन नही मजाक डाउन लगा है। ऐसा लगता है इस लॉकडाउन में सरकार गुड्डा-गुड़िया की शादी करवा रही है। राज्य सरकार द्वारा इस लॉकडाउन का मज़ाक डाउन बना है, एक भी प्रशासन सड़क पर नही है जिससे बेवजह घूमने वाले लोग भयभीत रहे प्रशासन को देखकर घर मे रहे। जिस तरह से पटना में कोरोना मरीजो की संख्या 2000 के पार हो चूंकि है इससे यही साबित होता है। सरकार पटना के लोगो के साथ कोरोना जैसी खतरनाक महामारी में लोगो को मरने के लिए छोड़ दिया है। रंगरेज ने कहा है कि ये कौन सा लॉकडाउन है जंहा को पूरी आजादी के साथ घूम रहे। ऑटो, ई रिक्शा पर भर-भर के लोग बैठ रहे है, हर दुकाने खुली है हर जगह लोग भीड़ लगा कर बैठे है। पटना जिला अधिकारी को बस सरकार अपना आदेश देकर मुक्त हो चुकी है कि पटना को लॉकडाउन कर दे। बिहार के मुख्यमंत्री खुद बाहर निकल कर देखे की खुद समझ आएगा की कितनी भयभीत स्तिथी हो चूंकि है। इस लॉकडाउन में लोग पहले से ज्यादा आजादी से घूम रहे है। बहुत कम टाइम में इस तरह का लॉकडाउन अगर रहा तो पटना में कोरोना मरीजो की संख्या 10,000 से अधिक हो जाएगा। इससे अच्छा है कि सरकार इस लॉकडाउन को पूरी तरह खोल दे, जब लोग आजादी से घूम ही रहे है।