By: बिहार झारखंड ब्यूरो चीफ धीरज झा
संवाददाता मो. मुजाहिद इस्लाम की रिपोर्ट
सहरसा जिले के सोनबरसा ओपी ने छिनतई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते गिरोह के 5 सदस्यों को धर दबोचा है। जिसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस चोरी की गई एक मोटरसाइकिल व चोरी के मोबाइल बरामद किए गए है ।
इस दौरान प्रेस वार्ता कर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया की बीते दिनों टेंपो चालक से 19 हजार रुपए व मोबाइल छिनतय की घटना को अंजाम दिया गया था। उसी के आलोक में पीड़ित ने सोनबरसा ओपी को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। जिसके आलोक में जगह-जगह छापेमारी की गई इसी दौरान सोनबरसा कचहरी ओपी क्षेत्र के अंतगर्त दिवारी स्थान के समीप 5 लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।