
*पटना (बिहार) : सामूहिक दुष्कर्म वीडियो वायरल मामले का चंद घंटे के अंदर खुलासा करते हुए घटना में शामिल 6 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।
बिहार/झारखंड ब्यूरो चीफ़ धीरज झा की रिपोर्ट
पटना : दिनांक 21.08.2020 की संध्या करीब 7:30 बजे एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना की वीडियो वायरल होने की सूचना मिली, जिसको तत्काल संज्ञान में लेते हुए पीड़ित महिला की पहचान की गयी। पूछताछ के दौरान पीड़ित महिला द्वारा बताया गया की रक्षा बंधन से करीब 6 दिन पहले घर से गौरीचक जाने के दौरान कोई सवारी नही मिलने पर रास्ते मे एक मोटरसाइकिल सवार युवक मिला, जिसके द्वारा घर छोड़ दिए जाने के विश्वास पर ये उनके साथ बैठ गयी।वहीं मोटरसाइकिल सवार युवक इन्हें एक खंडहर नुमा घर मे ले जाकर स्वंय एवं अपने अन्य 5-6 साथियों के साथ मिलकर उनके साथ बलात्कार किया तथा वीडियो भी बना लिया। तदोपरांत पीड़िता के आवेदन के आधार पर गौरीचक मामला दर्ज किया गया।मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी, पटना के साथ स्वयं वहां पहुँचकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मसौढ़ी एवं सहायक पुलिस अधीक्षक, फतुहां के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष गौरीचक, गोपालपुर, जक्कनपुर, पुनपुन, धनरुआ, कादिरगंज, भवानगंज, दीदारगंज, नदी थाना एवं अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल करते हुए अलग अलग टीमों का गठन किया गया तथा उन्हें त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
विशेष टीम द्वारा त्वरीत कार्रवाई करते हुए सूचना के महज चंद घंटे के अंदर कांड का उद्भेदन कर घटना में संलिप्त सभी आयुक्तों की पहचान कर ली गयी तथा छापेमारी कर उनमें से 6 अभियुक्त...
1) दीना कुमार, नयाचक फयमपुर, गौरीचक
2) विकास कुमार, फयमपुर, गौरीचक
3) रौशन कुमार, नयाचक फयमपुर, गौरीचक
4) सन्नी कुमार, नयाचक फयमपुर, गौरीचक
5) पिंटू कुमार, नयाचक फयमपुर, गौरीचक
6) मुकेश कुमार, नयाचक फयमपुर, गौरीचक।
सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा वीडियो वायरल करने वाला मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। घटना में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।
बिहार/झारखंड ब्यूरो चीफ़ धीरज झा की रिपोर्ट
पटना : दिनांक 21.08.2020 की संध्या करीब 7:30 बजे एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना की वीडियो वायरल होने की सूचना मिली, जिसको तत्काल संज्ञान में लेते हुए पीड़ित महिला की पहचान की गयी। पूछताछ के दौरान पीड़ित महिला द्वारा बताया गया की रक्षा बंधन से करीब 6 दिन पहले घर से गौरीचक जाने के दौरान कोई सवारी नही मिलने पर रास्ते मे एक मोटरसाइकिल सवार युवक मिला, जिसके द्वारा घर छोड़ दिए जाने के विश्वास पर ये उनके साथ बैठ गयी।वहीं मोटरसाइकिल सवार युवक इन्हें एक खंडहर नुमा घर मे ले जाकर स्वंय एवं अपने अन्य 5-6 साथियों के साथ मिलकर उनके साथ बलात्कार किया तथा वीडियो भी बना लिया। तदोपरांत पीड़िता के आवेदन के आधार पर गौरीचक मामला दर्ज किया गया।मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी, पटना के साथ स्वयं वहां पहुँचकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मसौढ़ी एवं सहायक पुलिस अधीक्षक, फतुहां के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष गौरीचक, गोपालपुर, जक्कनपुर, पुनपुन, धनरुआ, कादिरगंज, भवानगंज, दीदारगंज, नदी थाना एवं अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल करते हुए अलग अलग टीमों का गठन किया गया तथा उन्हें त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
विशेष टीम द्वारा त्वरीत कार्रवाई करते हुए सूचना के महज चंद घंटे के अंदर कांड का उद्भेदन कर घटना में संलिप्त सभी आयुक्तों की पहचान कर ली गयी तथा छापेमारी कर उनमें से 6 अभियुक्त...
1) दीना कुमार, नयाचक फयमपुर, गौरीचक
2) विकास कुमार, फयमपुर, गौरीचक
3) रौशन कुमार, नयाचक फयमपुर, गौरीचक
4) सन्नी कुमार, नयाचक फयमपुर, गौरीचक
5) पिंटू कुमार, नयाचक फयमपुर, गौरीचक
6) मुकेश कुमार, नयाचक फयमपुर, गौरीचक।
सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा वीडियो वायरल करने वाला मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। घटना में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।