
*मुज्जफरपुर (बिहार) : बिहार पुलिस ADG पहुंचे मुज्जफरपुर,चुनाव विधि व्यवस्था सहित गणेश चतुर्थी एवं मोहर्रम का लिया जायजा*
By: बिहार/झारखंड ब्यूरो चीफ धीरज झा
संवाददाता अरविंद अकेला की रिपोर्ट
मुज़फ़्फ़रपुर पहुंचे बिहार पुलिस के ADG अमित कुमार, जिला पुलिस में मची हड़कंप साथ ही मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस विभाग उनके उपस्थिति तक रहा अलर्ट मूड में। शहर के माड़ीपुर स्थित जिला अतिथि गृह में पुलिस पुलिस पदाधिकारियों के साथ घंटों किये वार्तालाप। बताया जा रहा है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव, गणेश चतुर्थी एवं मोहर्रम के मद्देनजर विधि व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान तिरहुत रेंज के आईजी गणेश कुमार, मुज़फ़्फ़रपुर जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत, सिटी SP नीरज कुमार सिंह एवं नगर DSP रामनरेश पासवान, हेडक्वार्टर DSP, सरैया SDPO सहित जिले के कई थानेदार मौजूद थे।
By: बिहार/झारखंड ब्यूरो चीफ धीरज झा
संवाददाता अरविंद अकेला की रिपोर्ट
मुज़फ़्फ़रपुर पहुंचे बिहार पुलिस के ADG अमित कुमार, जिला पुलिस में मची हड़कंप साथ ही मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस विभाग उनके उपस्थिति तक रहा अलर्ट मूड में। शहर के माड़ीपुर स्थित जिला अतिथि गृह में पुलिस पुलिस पदाधिकारियों के साथ घंटों किये वार्तालाप। बताया जा रहा है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव, गणेश चतुर्थी एवं मोहर्रम के मद्देनजर विधि व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान तिरहुत रेंज के आईजी गणेश कुमार, मुज़फ़्फ़रपुर जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत, सिटी SP नीरज कुमार सिंह एवं नगर DSP रामनरेश पासवान, हेडक्वार्टर DSP, सरैया SDPO सहित जिले के कई थानेदार मौजूद थे।