
बिहार में बाढ़ का कहर ।।
गजेन्द्र सिंह
हमारा गौरवशाली बिहार जो कई दशकों से बाढ़ में डूबता है ।ये बिहार के नेता मंत्री तक को ही नही पता है ये देश के हर आला अधिकारी को ये पता है कि कन्हा कन्हा बिहार में बाढ़ अपना तांडव रूप दिखा रहा है ।डूबता है सिर्फ बिहार ही नही डूबता है बिहार की अस्मत,आंसू,गरीबों के सपने,आम जन का विस्वास सत्ता के प्रति और इसका कारण क्या है क्या बाढ़ पे काबू किया नही जा सकता अगर काबू नही किया जा सकता तो अरबो रूपये का खर्चा क्यू हर साल ।पूछता है बिहार अपने नेताओं से की कब उनके पेट भरेंगे गरीबो के आंसू से और बिहार बाढ़ मुक्त राज्य बनेगा ।।कब नेताओ की अंतरात्मा जागेगी की इसे सलाना दुकान न बनाये निदान कर लाखो लोगो के सपने को टूटने से बचाये ।सरकार के पास कोई रोड मैप नही है और न ही कोई भिजन है वो बस इसे आपदा घोसित कर जनता के नाम पर अपना जेब भरने का काम कर रही है ।।जनसंघर्ष विराट पार्टी के प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार (धरम सिंह)घोषणा करते है कि अगर हमारी पार्टी सरकार में आती है तो बाढ़ मुक्त बिहार बनाएंगे और हर वो पैसो का हिसाब होगा जो जनता के नाम पर बाढ़ के नाम पर खर्च होगी ।
गजेन्द्र सिंह
हमारा गौरवशाली बिहार जो कई दशकों से बाढ़ में डूबता है ।ये बिहार के नेता मंत्री तक को ही नही पता है ये देश के हर आला अधिकारी को ये पता है कि कन्हा कन्हा बिहार में बाढ़ अपना तांडव रूप दिखा रहा है ।डूबता है सिर्फ बिहार ही नही डूबता है बिहार की अस्मत,आंसू,गरीबों के सपने,आम जन का विस्वास सत्ता के प्रति और इसका कारण क्या है क्या बाढ़ पे काबू किया नही जा सकता अगर काबू नही किया जा सकता तो अरबो रूपये का खर्चा क्यू हर साल ।पूछता है बिहार अपने नेताओं से की कब उनके पेट भरेंगे गरीबो के आंसू से और बिहार बाढ़ मुक्त राज्य बनेगा ।।कब नेताओ की अंतरात्मा जागेगी की इसे सलाना दुकान न बनाये निदान कर लाखो लोगो के सपने को टूटने से बचाये ।सरकार के पास कोई रोड मैप नही है और न ही कोई भिजन है वो बस इसे आपदा घोसित कर जनता के नाम पर अपना जेब भरने का काम कर रही है ।।जनसंघर्ष विराट पार्टी के प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार (धरम सिंह)घोषणा करते है कि अगर हमारी पार्टी सरकार में आती है तो बाढ़ मुक्त बिहार बनाएंगे और हर वो पैसो का हिसाब होगा जो जनता के नाम पर बाढ़ के नाम पर खर्च होगी ।