
मुज़फ्फरपुर (बिहार) : पांच पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, शिकायत कर्ता के साथ अभद्र व्यवहार सहित थी कई बड़ी लापरवाही।
By: बिहार झारखंड चीफ ब्यूरो धरराज झा
अरविंद अकेला की रिपोर्ट
मुज्जफरपुर : लगातार मुजफ्फरपुर के कई थानों में पुलिस ₹कर्मियों के द्वारा शिकायतकर्ता से अभद्र व्यवहार एवं गलत टिप्पणी करने के ही आरोप में की गई कार्रवाई।
आपको बताते चलें कि मुज़फ्फरपुर जिला पुलिस के ही 5 पुलिसकर्मियों पर आज गाज गिरी है। जिसमे की जिला के तीन थाना क्षेत्र में पदस्थापित कुल 5 पुलिसकर्मियों पर लापरवाही के साथ अन्य शिकायत मामले में दोषी पाये जाने पर की गई है। कार्रवाई इसमें से अहियापुर थाना के तीन पुलिसकर्मी को तो वहीं नगर थाना के साथ ही काजी मोहम्मदपुर थाना के भी एक मुंशी पर भी विभाग को गलत जानकारी दिए जाने को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने लाइन हाजिर किया है। इस करवाई में दरोगा जमादार सहित मुंसी रैंक के पुलिसकर्मी शामिल है।
By: बिहार झारखंड चीफ ब्यूरो धरराज झा
अरविंद अकेला की रिपोर्ट
मुज्जफरपुर : लगातार मुजफ्फरपुर के कई थानों में पुलिस ₹कर्मियों के द्वारा शिकायतकर्ता से अभद्र व्यवहार एवं गलत टिप्पणी करने के ही आरोप में की गई कार्रवाई।
आपको बताते चलें कि मुज़फ्फरपुर जिला पुलिस के ही 5 पुलिसकर्मियों पर आज गाज गिरी है। जिसमे की जिला के तीन थाना क्षेत्र में पदस्थापित कुल 5 पुलिसकर्मियों पर लापरवाही के साथ अन्य शिकायत मामले में दोषी पाये जाने पर की गई है। कार्रवाई इसमें से अहियापुर थाना के तीन पुलिसकर्मी को तो वहीं नगर थाना के साथ ही काजी मोहम्मदपुर थाना के भी एक मुंशी पर भी विभाग को गलत जानकारी दिए जाने को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने लाइन हाजिर किया है। इस करवाई में दरोगा जमादार सहित मुंसी रैंक के पुलिसकर्मी शामिल है।