वफ़्क़ बोर्ड के बिल्डिंग पर बनेगा हाइटेक जिम - इरशाद अली आज़ाद
जुलकर नयर
शिया वफ़्क़ बोर्ड के चेयरमेन जनाब इरशाद अली आज़ाद ने बताया की सेलटेक्स ऑफिस के सामने बने अलताफ़ नवाब बैजून निशा बेगम वफ़्क़ स्टेट के दूसरे तल्ले पर बनेगा हाईटेक जिम
शिया वफ़्क़ बोर्ड के चेयरमेन जनाब इरशाद अली आज़ाद ने बताया की अभी वर्तमान के समय मे सभी लोग कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहें हैं इसी उद्देश को लेकर के कुछ दिन पहले पटना सिटी के कुछ युवा हमारे पास आए थे और हम से मिले थे और योगा और कसरत के लिए जगह उपलभ्ध कराने की मांग की थी और हमने उन्हें आश्वाष्ण दिया था की पटना सिटी के युवाओं और बुज़ुर्गों के लिए बढ़िया जिम की शुरुआत किया जाएगा
इसी को लेकर के टेंडर की प्रक्रिया की शुरुआत किया गया था जिसमे पटना सिटी के ही तारा जिम को ये जगह मुहैया कराया गया हैं और साथ ही शिया वफ़्क़ बोर्ड के चेयरमेन जनाब इरशाद अली आज़ाद ने कहा की वफ़्क़ की और भी कई स्थान पर जमीन खाली हैं उस पर खास कर के बुज़ुर्गों के लिए उनको इससे कैसे जोड़ा जाए और उसे एजुकेशन का हब बनाया जाए
इस मौके पर शिया वफ़्क़ बोर्ड के चेयरमेन जनाब इरशाद अली आज़ाद का स्वागत मो चाँद ने बुके प्रदान कर के किया और मो चाँद ने बताया की कोरोना काल में अपने शरीर का एमयून सिस्टम को मजबूत रखना हैं और हमें इस बीमारी से लड़ना हैं और कोरोना पर जीत कायम करना हैं
इस मौके पर स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि बलराम चौधरी,संजर अली,शकील हाशमी,तननु,लकी,राजेश,मो आदिल,दया सिंह, सहित कई लोग सक्रिय थे
जुलकर नयर
शिया वफ़्क़ बोर्ड के चेयरमेन जनाब इरशाद अली आज़ाद ने बताया की सेलटेक्स ऑफिस के सामने बने अलताफ़ नवाब बैजून निशा बेगम वफ़्क़ स्टेट के दूसरे तल्ले पर बनेगा हाईटेक जिम
शिया वफ़्क़ बोर्ड के चेयरमेन जनाब इरशाद अली आज़ाद ने बताया की अभी वर्तमान के समय मे सभी लोग कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहें हैं इसी उद्देश को लेकर के कुछ दिन पहले पटना सिटी के कुछ युवा हमारे पास आए थे और हम से मिले थे और योगा और कसरत के लिए जगह उपलभ्ध कराने की मांग की थी और हमने उन्हें आश्वाष्ण दिया था की पटना सिटी के युवाओं और बुज़ुर्गों के लिए बढ़िया जिम की शुरुआत किया जाएगा
इसी को लेकर के टेंडर की प्रक्रिया की शुरुआत किया गया था जिसमे पटना सिटी के ही तारा जिम को ये जगह मुहैया कराया गया हैं और साथ ही शिया वफ़्क़ बोर्ड के चेयरमेन जनाब इरशाद अली आज़ाद ने कहा की वफ़्क़ की और भी कई स्थान पर जमीन खाली हैं उस पर खास कर के बुज़ुर्गों के लिए उनको इससे कैसे जोड़ा जाए और उसे एजुकेशन का हब बनाया जाए
इस मौके पर शिया वफ़्क़ बोर्ड के चेयरमेन जनाब इरशाद अली आज़ाद का स्वागत मो चाँद ने बुके प्रदान कर के किया और मो चाँद ने बताया की कोरोना काल में अपने शरीर का एमयून सिस्टम को मजबूत रखना हैं और हमें इस बीमारी से लड़ना हैं और कोरोना पर जीत कायम करना हैं
इस मौके पर स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि बलराम चौधरी,संजर अली,शकील हाशमी,तननु,लकी,राजेश,मो आदिल,दया सिंह, सहित कई लोग सक्रिय थे