
*पटना (बिहार) : अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की अध्यक्षता में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक*
बिहार/झारखंड ब्यूरो चीफ धीरज झा
गजेंद्र सिंह
पटना : पटनासिटी अनुमंडल के गुलजारबाग ऑटोडोरिम में मुहर्रम के अवसर पर शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाघिकारी राजेश रौशन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार एवं सभी थाना अध्यक्ष मौजूद थे। इमामवाड़ा मे फातीया कराकर फूल पान लेकर दो आदमी से दरगाह करबला में पहलाम कर देगें। किसी तरह का जूलूस प्रदर्शन नही होंगा।एसडीओ राजेश रौशन ने कहा कि करबला के आस पास भीड़ जमा नही होगी।दूकान, मेला, किसी तरह के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा। पत्थर की मसजिद मोड़ एवं दरगाह करबला के पास दो अस्थाई थाना रहेंगे। एएसपी मनीष कुमार ने बताया की शिया समुदाय के लोग अपने घरों के सदस्यों के साथ मसीहा पढ़ेंगे। किसी भी हालत मे लाउडस्पीकर का उपयोग नही होगा।वहीं कोरोना महामारी को देखते हुए इस तरह का निर्णय सरकार एवं प्रशासन के द्वारा शांति पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में गणेश कुमार, बैजू लाल दास, रमेश रजक, चुन्नु चन्द्रवंशी, वशी अख्तर , मों कलिमुदीन, अनील यादव, संतोष शर्मा, सुजीत कशेरा, वाशीफ हुसैन, कन्हाई पटेल, संजय मालाकार, मो जावेद, सईद फिरोज अहमद एवं अली ईमाम मौजूद थे।
बिहार/झारखंड ब्यूरो चीफ धीरज झा
गजेंद्र सिंह
पटना : पटनासिटी अनुमंडल के गुलजारबाग ऑटोडोरिम में मुहर्रम के अवसर पर शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाघिकारी राजेश रौशन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार एवं सभी थाना अध्यक्ष मौजूद थे। इमामवाड़ा मे फातीया कराकर फूल पान लेकर दो आदमी से दरगाह करबला में पहलाम कर देगें। किसी तरह का जूलूस प्रदर्शन नही होंगा।एसडीओ राजेश रौशन ने कहा कि करबला के आस पास भीड़ जमा नही होगी।दूकान, मेला, किसी तरह के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा। पत्थर की मसजिद मोड़ एवं दरगाह करबला के पास दो अस्थाई थाना रहेंगे। एएसपी मनीष कुमार ने बताया की शिया समुदाय के लोग अपने घरों के सदस्यों के साथ मसीहा पढ़ेंगे। किसी भी हालत मे लाउडस्पीकर का उपयोग नही होगा।वहीं कोरोना महामारी को देखते हुए इस तरह का निर्णय सरकार एवं प्रशासन के द्वारा शांति पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में गणेश कुमार, बैजू लाल दास, रमेश रजक, चुन्नु चन्द्रवंशी, वशी अख्तर , मों कलिमुदीन, अनील यादव, संतोष शर्मा, सुजीत कशेरा, वाशीफ हुसैन, कन्हाई पटेल, संजय मालाकार, मो जावेद, सईद फिरोज अहमद एवं अली ईमाम मौजूद थे।