
टीकाकरण केलिये लोगो को प्रेरित करे भाजपा कार्यकर्ता।
पटना सिटी
पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी संगठन की बैठक खाजेकलां सामुदायिक भवन में आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता पटना महानगर अध्यक्ष अभिषेक कुमार,संचालन महामंत्री विनय केसरी, धन्यवाद ज्ञापन सुरेश सिंह पटेल ने किया।इस बैठक में स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री श्री नंदकिशोर यादव जी शामिल थे।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री नंदकिशोर यादवने कहाकि16 जुलाई से 31तक सभी मंडलो में मंच,मोर्चा,और प्रकोष्ठों का गठनकर लिया जाये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा80 करोड़ जनता को मुफ्त राशन मुहैया कराने का कार्य किया गया है।इसे आम जनता को बताने का कार्य करे। पिछले 21जून से 18+का टीकाकरण का कार्य केंद्र सरकार ने अपने हाथों में ले लिया है। अब तक देश मे 40 करोड़ से ज्यादा लोगो का टीकाकरण हो चुका है।पटना साहिब में तेजी के साथ टीकाकरण हो रहा है।यहाँ स्थानीय पार्षद से लेकर स्वंमसेवी संस्था के लोग भी सक्रिय है।बैठक में नमामि गंगे के प्रदेश संयोजक प्रभाकर मिश्र, रंजीत कुमार सिन्हा उर्फ तन्नू जी,पटना सिटी बार कौंसिल अध्यक्ष नवीन सिन्हा,मीडिया प्रभारी प्रदीप काश,निशांत कुमार,नीतेंद्र अवस्थी, राजेश प्रताप सिंह,महिला मोर्चा अध्यक्ष कांति केसरी,शशि बलिहार,अजय आज़ाद,प्रेम निषाद,मंडल अध्यक्ष राजू जायसवाल, बद्रीनाथ गुप्ता, अमित सिंह,शंकर मेहता,मृतुन्जय बलिहार,अशोक भारती, अखिलेश मेहता,हरेन्द्र चंद्रवंशी, अजय पंडित, मनीष कुमार,मनोज साह, मुरारी राय, बलराम माथुरी, राज गिरी, सन्नी पटेल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 Comments: