
बिहार विधान सभा का मानसून सत्र प्रारंभ, भाकपा माले का हंगामा।।
पटना l अनमोल कुमार l
बिहार विधान सभा का मानसून सत्र शुरू मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को पुष्प गुच्छों से सम्मानित किया l
वहीं दूसरी ओर भाकपा माले के विधायकों ने विधानसभा परिसर में विधायकों की हुई पिटाई और महंगाई को विरोधी नारे लगाकर सरकार का विरोध किया l
विधानसभा में विधायकों के साथ पुलिस बदसलूकी और उसके कसूरवार को सजा नहीं मिलने तक विरोध जारी रखने का फैसला लिया है l गगनचुंबी महंगाई और राज्य मे कोरोना संक्रमण काल के दौरान तकरीबन दो लाख लोगों की मौत पर राहत के रूप में 4 लाख रुपया देने की घोषणा पर अमल नहीं किए जाने का भी भाकपा माले विधायक विरोध कर रहे थे l ऐसा प्रतीत होता है मानो विधानसभा का यह मानसून सत्र हंगामेदार रहेगा l
0 Comments: