
आर०एन० कॉलेज समस्तीपुर में अत्यधिक जलजमाव के कारण इंटर परीक्षा के छुटे छात्रों का रजिस्ट्रेशन कराना हुआ मुश्किल।।
आर०एन० कॉलेज समस्तीपुर में अत्यधिक जलजमाव के कारण इंटर परीक्षा के छुटे छात्रों का रजिस्ट्रेशन कराना हुआ मुश्किल।।
समस्तीपुर से
कुमारी जया की रिपोर्ट
वर्ष 2020- 2022 में इंटर की परीक्षा देने वाले छात्र/छात्राओं जिनका अब तक किसी कारण से रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, वे छात्र/छात्राओं भी 15 जुलाई तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।बिहार वोर्ड ने इसको लेकर र्निदेश जारी किया है रजिस्ट्रेशन के लिए संबंधित संस्थान के प्रधान के स्तर से senior secondary bihar board someone com पर जाना होगा। नियमित कोटे के स्टूडेंट्स को 370 रुपये और स्वतंत्र कोटि के स्टुडेंट्स को 670 रुपये लगेंगे।वोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि ओ एफ एस एस से सत्र 2020-22 के लिए 11 वीं कक्षा में नामांकित स्टुडेंट का ही रजिस्ट्रेशन इंटर परीक्षा 2022 के लिए किया जाए। किसी तरह की परेशानी होने पर वोर्ड ने टेलीफोन नम्बर 0612 - 2230030, 2235161 दिया है ताकि किसी भी तरह की परेशानी होने पर उक्त नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके बावजूद कॉलेज में गाड को छोड़ कोई भी स्टाफ मौजूद नहीं रहते हैं ऑफिस प्रिसिंपल साहब के मोबाइल नमबर पर संपर्क करने पर वे कॉलेज परिसर में जलजमाव रहने का ही राग अलापते है,और न ही बिहार वोर्ड द्वारा टेलीफोन पर ही संपर्क हो पाता है। इसी तरह का रवैया रहा तो छुटे हुए विधार्थियों का रजिस्ट्रेशन 15 जुलाई तक नहीं हो पाएगा।उक्त रजिस्ट्रेशन से वंचित विधार्थियों 2022 के इंटर परीक्षा में शामिल नहीं हो सकता आखिर इसका जिम्मेदार कौन प्रिंसिपल या स्टुडेंट।
0 Comments: