
पटना (बिहार) : राजद में किसी भी समय विस्फोट सम्भव - अरविंद सिंह।।
रिपोर्ट : धीरज कुमार
पटना : आपको बता दें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल को परिवावाद की पार्टी बताते हुए कहा है कि राजद की कथनी और करनी में बड़ा फर्क है। नेतृत्व कहता कुछ और है और करता कुछ और। श्री सिंह ने कहा कि राजद में परिवारवाद हावी है। पार्टी के बड़े व प्रभावशाली नेताओं को दरकिनार रखने का यही मुख्य कारण है। शिवानंद तिवारी या अब्दुल बारी सिद्दकी को राजद आलाकमान पार्टी की बागडोर क्यों नहीं सौपना चाहता है। घर-परिवार का पार्टी बना राजद में असंतोष चरम पर है। असंतोष का यह ज्वालामुखी कभी भी फट सकता है।
श्री सिंह ने कहा कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जागता नंद सिंह को अपमानित कर उन्हें लॉलीपॉप थमाने की कोशिश हो रही है जो बड़ी ही शर्मनाक है। जगता बाबू को तुरत इस्तीफा दे देना चाहिए। जगता बाबू रात दिन अपमानित हो कर भी लालू परिवार से अपने अंतिम चरण मे पद लोलुपता में फँसे हुए है। जगदाबाबू आप अपने बुजुर्गीयत का ख़याल रखिये। अपने पोते के उम्र के बददिमाग़ नेता से अपमानित मत होइये।
0 Comments: