
सिंहवाड़ा बीडीओ ने आवास सहायक को लगाई फटकार।।
एस एम ज़ेया / दरभंगा
*सिंहवारा दरभंगा*--- सरकारी कार्य कराने के नाम पर अवैध वसूली कोई नई बात नहीं है लेकिन अगर अधिकारी ईमानदार हों और काम ईमानदारी से करने की क्षमता रखता हो भ्रष्टाचार ख़तम होने की संभावना रहती है कुछ इसी प्रकार का एक मामला आज सिंहवारा प्रखंड में देखने को मिला दरअसल हुआ यूं कि
इन्दिरा आवास में घुस मांगने की खबर मिलते ही सिंहवारा बीडीओ राजीव रंजन कुमार ने बनौली पंचायत के आवास सहायक को दूरभाष पर बीडीओ ने जम कर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास या अन्य कोई योजनाओं में किसी भी तरह की घूसखोरी बर्दाश्त नही की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदिरा आवास में घुस मांगने की शिकायत पर बीडीओ फौरी करवाई करते हुए आवास सहायक को फटकार लगाई है। बीडीओ की फटकार के बाद आवास सहायकों में भय का वातावरण हो गया है बीडीओ साहब की इस करवाई कि सराहना की जा रही है।
0 Comments: