
अपराधियों ने मुखियापति शशिनाथ झा की गोली मारकर की हत्या।।
ब्यूरो रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर:- जिले में प्रशासन व्यस्त व अपराधी मस्त नजर आ रहा हैं। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बखरी बुजुर्ग के पूर्व मुखिया व वर्तमान मुखियापति शशिनाथ झा उर्फ शशी झा को गोली मारकर की हत्या। जिले में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। बतादे की मुसरीघरारी बस स्टैंड और सब्जी मंडी के मालिक शशि नाथ झा उर्फ शशि झा को शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मुसरीघरारी बस स्टैंड और सब्जी मंडी के मालिक एवं सरायरंजन थाना क्षेत्र के उदा गांव निवासी एवं बखरी बुज़ुर्ग पंचायत के पूर्व मुखिया एवं वर्तमान मुखियापति शशिनाथ झा उर्फ शशि झा को अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दिया है। इस हत्या की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं दिनदहाड़े निर्मम हत्या की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एनएच 28, मुसरीघरारी चौक एवं आसपास के इलाके को पूरी तरह जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा हैं।
0 Comments: