
चोरों की भी आर्थिक स्थिति चरमराई।।
दरभंगा
अब चोरों की भी आर्थिक स्थिति चरमराई। दरभंगा के सिटी हॉस्पिटल में बीती रात 9:30 बजे चोर ने ICU रुम के पास सो रही एक मरीज के साथ आई महिला के बैग से रुपया, एटिएम कार्ड, पैन कार्ड आसानी से लेकर चल दिया।
चोर का सारा कारनामा सीसीटीवी कैमरे से कैद हो गया। उधर दूसरी ओर एपीएम थाना के अंतर्गत सहोड़ा पंचायत के मधुपट्टी गाँव मे बीती रात अशोक पासवान और छोटू पासवान के बाइक से पेट्रोल चोरी करते चोर पकड़ा गया। आरोप ये भी है कि नल जल वाले नल की टोटी तक को चुरा ले गया। एक तीसरी खबर चन्दनपट्टी की है जहाँ राजद के हायाघाट प्रखंड अध्यक्ष रईस अहमद सिद्दीकी कुछ दिन पूर्व रात 8 बजे बात करते हुए सड़क किनारे टहल रहे थे कि पीछे से बाइक सवार दो उचक्का मोबाइल झपट कर चलता बना।
0 Comments: