
27 सितम्बर के भारत बंद का दरभंगा में होगा जोरदार असर : एआईकेएम।।
ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा
*दरभंगा*--ऑल इंडिया किसान महासभा, ऐक्टू, खेग्रामस, एमएमएस, का संयुक्त बैठक कॉमरेड विनोद मिश्र स्मिर्ति भवन माले कार्यालय में कल्याण भारती, उमेश प्रसाद साह और धर्मेश यादव के संयुक्त अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, मोदी सरकार द्वारा थोपे गए किसान विरोधी तीन कृषि कानून, बिजली बिल 2020 और मजदूर विरोधी चार श्रम कोड कानून तथा देश के रेल, हवाई अड्डा, कोयला व अन्य खादान, स्टील प्लांट, डिफेंस कारखाना, भेल, बीएसएनएल, कृषि और कृषि व्यापार आदि सभी सार्वजनिक उद्द्योग को निजी कॉरपोरेट के हाथों में सौंपने के विरुद्ध 27 सितम्बर को "भारत बंद" का संयुक्त आह्वान को सफल बनाना है। जिसे माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा बन्द को माले पूरा समर्थन करेगा, गाँव गाँव मे किसान मजदूरों का बैठक और कन्वेंशन कर बन्द की तैयारी किया जाएगा, किसान और ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय कन्वेंशन द्वारा भारत बंद के आह्वान को दरभंगा में एतिहासिक बनाया जाऐगा, मोदी सरकार के किसान विरोधी, मजदूर विरोधी जन विरोधी नीति के खिलाफ यह बन्द व्यापक होगा, आज के बैठक को राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, जमाल उद्दीन, लक्ष्मी पासवान, गणेश महतो, राम बिलास जी, बैद्यनाथ यादव, आदि नेताओ ने अपने विचार रखा, बैठक से यह निर्णय लिया गया कि समान विचारधारा वाले संगठन को बंद में शामिल होने का आह्वान किया जाएगा।
0 Comments: