
अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों ने किया सत्याग्रह, अलग हो टीईटी एसटीईटी शिक्षकों का संवर्ग : शिक्षक संघ।।
अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों ने किया सत्याग्रह, अलग हो टीईटी एसटीईटी शिक्षकों का संवर्ग : शिक्षक संघ।।
ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा
*दरभंगा*--टीईटी एसटीईटी शिक्षको ने प्रधान शिक्षक की बहाली में टीईटी को अनिवार्य करने, प्रधानाध्यापक की बहाली में एसटीईटी को अनिवार्य करने, टीईटी एसटीईटी शिक्षकों के अलग संवर्ग के गठन, नव चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों के पदस्थापन, शेष बचे अभ्यर्थियों के नियोजन की गारंटी, विरमन तिथि से ग्रेड पे, दो वर्ष की बाध्यता समाप्त करने, 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि का लाभ अगस्त के वेतन से देने, सभी प्रकार के एरियर भुगतान, पेंशन, ग्रेच्युटी, एसीपी, इंडेक्स 3 की बाध्यता समाप्त करने समेत इक्कीस सूत्री मांगों के समर्थन में टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के बैनर तले जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल पोलो मैदान के प्रांगण में शिक्षक सत्याग्रह आंदोलन करके अपना आक्रोश प्रकट किया एवं हाथो में मांगों से सम्बंधित बैनर तख्ती लेकर समाहरणालय होते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला। मार्च का नेतृत्व करते हुए जिलाध्यक्ष प्रमोद मण्डल एवं महासचिव रंजन पासवान, प्रवक्ता धनन्जय झा ने कहा की शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद बिहार समेत अन्य प्रदेशों में भी शिक्षक बनने के टीईटी को अनिवार्य बताया गया है जबकि नई शिक्षा नीति में उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों तक एसटीईटी को ऐसे मे यह बड़ा सवाल है कि आखिर जो शिक्षक भी बनने के पात्र नही है वे प्रधान शिक्षक या प्रधानाध्यापक कैसे बनेंगे वही दूसरी ओर जो टीईटी एसटीईटी शिक्षक सभी मानदण्डों पर खड़ा उतरते है उनके साथ आठ से दस वर्ष के अनुभव की मांग की जा रही है। यानी मोटे तौर पर देखा जाए तो सरकार टीईटी शिक्षकों को ठग रही है।वही संघ के जिला कोषाध्यक्ष शिवली अंसारी, उपाध्यक्ष राशिद अनवर, अरुण यादव, रणधीर राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि जब परीक्षा ही योग्यता का पैमाना है तो लाखो परीक्षार्थी में से चुनकर आये टीईटी एसटीईटी शिक्षको का सरकार सम्मान करें एवं उनके लिए अलग संवर्ग गठित करे साथ ही किसी भी प्रकार की पदोन्नति में टीईटी को अनिवार्य करें। संघ के जिलासचिव राजीव पासवान, मो ताजुद्दीन, कार्यकारिणी सदस्य सोनू मिश्रा, प्रवीण नायक ने मांग किया कि नव चयनित अभ्यर्थियों का पदस्थापन जल्द से जल्द हो तथा शेष बचे अभ्यर्थियों के नियोजन की गारंटी सुनिश्चित हो। उपस्थित सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि अगर सरकार हमारी मांगो को शीघ्रता से पूर्ण नही करती है तो सँघर्ष को और तेज किया जाएगा तथा संघ सड़क से लेकर न्यायालय तक लड़ाई लड़ेगा। मौके पर राजन भारद्वाज,प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सचिव जगन्नाथ झा, प्रखण्ड अध्यक्ष कुशेश्वर स्थान संजय कुमार,चितरंजन कुमार,अशोक यादव, रंजन यादव, सोनु साह,अभय राठौड़,कन्हैया कुमार,उपदेश कुमार, श्वेता कुमारी, संगीता कुमारी, प्रियंका कुमारी, सुरेश कामती, विजय कृष्ण देव, अमरकांत यादव, अविनाश सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
0 Comments: