
फ़ैयाज़ आलम होंगे प्रेमजीवर पंचायत के सरपंच पद के उम्मीदवार, समर्थकों ने दी अग्रिम शुभकामनाएं।
फ़ैयाज़ आलम होंगे प्रेमजीवर पंचायत के सरपंच पद के उम्मीदवार, समर्थकों ने दी अग्रिम शुभकामनाएं।
ज़ाहिद अहमद (राजु) / दरभंगा
*दरभंगा*--पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद सभी पंचायतों में उम्मीदवार की दावेदारी सामने आने लगी है। इस क्रम में बहादुरपुर प्रखंड के प्रेमजीवर पंचायत से फ़ैयाज़ आलम पिता मो.मंसूर आलम ने सरपंच पद की अपनी उम्मीदवारी पेश की है। उन्होंने हिन्द टीवी 24 से बात करते हुए बताया कि इस पंचायत की खासियत ये है कि यहाँ युवाओं को प्रतिनिधित्व करने का मौका जनता हमेशा से देती आई है। मैं भी युवा हूँ और अब तक मेरे सामाजिक कार्यो को देखते हुए मुझे उम्मीद है कि सरपंच पद के लिए लोग मुझे मौका ज़रूर देंगे। आगे उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग मो.शकील, मो.खुर्शीद, कलीमुल्लाह, मो.सोहराब, सत्तो राम, मो.फ़ैज़, अर्जुन राम, झुन्नू, आदिल, रब्बो, कमरे आलम, नूरुल अम्बिया, मो. शाहिद, मो.रफी सहित कई लोगो द्वारा सामूहिक रूप से मुझे उम्मीदवारी करने के लिए कहा गया इसलिए मैं अपनी उम्मीदवारी पेश कर रहा हूँ। गौरतलब हो कि फ़ैयाज़ आलम प्रेमजीवर पंचायत के बांकीपुर निवासी है और अब तक इस पद के सब से कम उम्र के उम्मीदवार है।
0 Comments: