
भगवान श्रीकृष्ण की छठी समारोह मनाया गया।।
पटनाआज पौराणिक संकट मोचन हनुमान मंदिर दुर्गा स्थान करनाल गंज, गायघाट पटना 7 में भगवान श्रीकृष्ण की छठी समारोह मनाया गया। सबसे पहले भगवान श्रीकृष्ण जी की भव्य श्रृंगार एवम् महाआरती की गई,महाआरती के बाद सभी भक्त गण भगवान का प्रसाद ग्रहण किया। छठी समारोह में राधिका देवी,सरिता देवी जी के नेतृत्व में महिला मंडली द्वारा भगवान का सोहर गाया गया जिसपर सभी भक्त गण भगवान के भक्ति में झूमते रहे। इस अवसर पर मंदिर के अध्यक्ष काशीनाथ सरार्फ,उपाध्यक्ष चुन्नू चंद्रवंशी,सचिव विजय कुमार, सह सचिव राजेश कुमार पाण्डेय,मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ठाकुर,कोषाध्यक्ष गोपाल कुमार,पूजा प्रभारी अमित कुमार पाण्डेय,विधि व्यवस्था प्रभारी छोटू गिरी, कार्यालय प्रभारी मोहन प्रसाद,पुजारी अनिल बाबा,भानू बाबा,रामावतार जी,अभय जी,सुजीत कुमार, अनिल कुमार, सुभम कुमार के साथ साथ कई अन्य भक्त गण मौजूद रहे।
0 Comments: