
नालंदा - गणेश पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त, डीएसपी ने डेकोरेशन संघ के साथ की बैठक ।।
नालंदा - गणेश पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त, डीएसपी ने डेकोरेशन संघ के साथ की बैठक ।।
नालन्दा
मुम्बई के बाद बिहारशरीफ में भी गणेश पूजा की बड़ी धूम रहती है । यहां के सभी चौक चौराहों पर भगवान गणेश की प्रतिमा बिठा कर पूजा अर्चना की जाती है। पिछले दो साल से कोविड के कारण प्रतिमा नहीं बिठाई जा रही थी । मगर अब कोरोना का रफ्तार कम होने के बाद इस बार प्रतिमा बिठाने की अनुमति दी गयी है । इसको लेकर पूर्व से ही पुलिस प्रशासन सख्त है । आज डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने डेकोरेशन संघ के सदस्यों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस मौके पर उन्होंने संघ के सदस्यों से कहा कि संघ के सभी सदस्य कोविड गाइडलाइन का पालन करेंगे । आगामी सभी पर्व त्योहारों में डीजे बजाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । रात के 10 बजे के बाद किसी भी पूजा पंडालों में लाउडस्पीकर नहीं बजाया जाएंगे । अभी भी नाइट कर्फ्यू लागू है इसका शत प्रतिशत पालन पूजा पंडाल के सदस्यों को करना होगा । वहीं पंचयात चुनाव को लेकर भी आदर्श आचार संहिता लागू है इसका भी पालन करना सभी को जरूरी है । अगर कहीं भी इन नियमों का उल्लंघन किया गया ।उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
0 Comments: