
पंचायत में चुनाव को लेकर सरगर्मी हुई तेज़, कंचन सिंह ने मुखिया पद के लिये किया नामांकन।
पंचायत में चुनाव को लेकर सरगर्मी हुई तेज़, कंचन सिंह ने मुखिया पद के लिये किया नामांकन।
ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा
*दरभंगा*--पंचायत में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज़ होती जा रही है। उम्मीदवार अपने अपने जीत की दावेदारी भी करने लगे है। इसी कड़ी में आज बहेड़ी प्रखंड के हथौड़ी दक्षिणी पंचायत से दरभंगा जिला जनता दल यूनाइटेड के जिला सचिव नवीन कुमार सिंह की पत्नी श्रीमति कंचन सिंह ने मुखिया पद के लिए अपना नामांकन किया। नामांकन में पंचायत के हर जाति और तबके के लोगो की उपस्थिति दिखी। भीड़ देखकर श्रीमती कंचन और उनके समर्थक काफी आस्वस्त दिखे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पंचायत के आम-आवाम परिवर्तन चाह रहे है और निश्चित तौर पर परिवर्तन होगा। इस मौके पर जिला सचिव ने बताया कि मैं लगातार जनता की सेवा कर रहा हूं। जिस तरीके से नामांकन में लोगों ने अपना उत्साह दिखाया है जात-पात से ऊपर उठकर जन समर्थन कर रहे हैं और आशीर्वाद दे रहे हैं उससे स्पष्ट है जनता जरूर इस बार सेवा का मौका देगी। इस अवसर पर महेश्वर सिंह, सुभनकर चौधरी, पवन पाठक , बुधन यादव , प्रमोद यादव, जय राम मंडल ,भुट्टा दास, संजीव कुमार श्रीवास्तव, विकास कुमार, रत्नेश कुमार, राजकुमार मंडल, किशोरी साह, ललित यादव, उमाशंकर झा, दिलीप दास, अमरजीत मांझी, प्रदीप पासवान सहित कई लोगो ने उन्हें जीत के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है।
0 Comments: