
तीन कृषि कानून वापस लेने बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ दरभंगा बंद रहा प्रभावित।।
तीन कृषि कानून वापस लेने बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ दरभंगा बंद रहा प्रभावित।।
ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा
*दरभंगा*--आज भाकपा (माले) महानगर एपवा, एनएस एवं एकटु संयुक्त रूप से मिर्जापुर महानगर कार्यालय के निकट से विशाल जुलूस निकाला गया जो आयकर चौराहा को घंटो जाम करते हुए हसन चौक, लालबाग, दरभंगा टावर, भगत सिंह चौक एवं पूनम सिनेमा होते हुए माले कार्यकर्ताओं ने बैंक, पोस्ट ऑफिस, व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद कराते हुए मिर्जापुर चौक पर सभा में तब्दील हो गई। जिसकी अध्यक्षता दिनेश मंडल ने किया। सभा को संबोधित करते हुए इनोस नेता केसरी यादव ने कहा आरएसएस मोदी की सरकार ने कंपनी राज्य बना कर नौजवानों को गुलाम बनाना चाहती है ऐसा हरगिज़ नहीं हो सकता है। भगत सिंह हर नौजवानों के दिल में है। आजाद भारत को गुलाम नहीं बनने दिया जाएगा। उसके बाद भूषण मंडल ने आगे कहा की देश के अंदर बेतहाशा मूल्यवृद्धि ने गरीबों को मिडिल क्लास के लोगों का कमर तोड़ के रख दिया है गैस सिलेंडर महंगी हो गई सरसों तेल, रिफाइन खाद्य पदार्थ महंगी हो गई और मजदूरों का रोजगार समाप्त हो गया। आरएसएस मोदी की सरकार अडानी अंबानी के सेवा में लगा हुआ है। भाकपा माले इन तमाम सवालों को लेकर आंदोलन जारी रखेगा। आगे रंजन सिंह ने कहा जब तक तीन कृषि कानून को निरस्त नहीं किया जाएगा तब तक चैन से नहीं बैठेंगे आंदोलन जारी रहेगा। सभा को मुन्ना सिंह, विजय विश्वकर्मा, मोहम्मद वाहिद, रामबहादुर ठाकुर, धर्मेंद्र कुमार, मुरारी पाठक, ओम प्रकाश दास, अरुण मंडल, महानगर एपवा सचिव रानी शर्मा, कौशल आरा, रीता देवी, जीनत परवीन, समीना खातून और गीता देवी ने संबोधित किया।
0 Comments: